Health Tips: Top 10 habits will keep pimples away

पिंपल्स आज के टाइम में सबसे बड़ी समस्या बन गयी है। कुयंक्ति लोग अपने खान पान के कोई ध्यान नहीं देते है और लाइफ में इतने बिजी हो गए है की उनके पास टाइम ही नहीं है अपने शरीर को टाइम देने के लिए जिसकी वजह से बहुत की हेल्थ सम्भदित बहुत दिक्कत आने लग गया है। आज ते समय में बाहरी वातावरण में फैलते प्रदूषण के कारण और बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के स्किन प्रोड्क्टस के उपयोग से पिंपल्स, कील-मुंहासों की समस्या होना आम बात हो गयी है और इससे कई लोग परेशान भी रहते हैं। जाने-अनजाने युवा कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिनके कारण से पिंपल्स उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेते। आइए, जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जो पिंपल्स को बढ़ावा देती है। अत: यदि आप इन आदतों से दूरी बना लेंगे तो निश्चित ही आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी तथा आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। आइए जानते हैं 10 खास बातें: 1 चेहरे को बार-बार साबुन से धोने के कारण भी पिंपल्स की शिकायत हो जाती है। क्योंकि ऐसा करते रहने से चेहरा की स्किन ड्राय हो जाता है और पिंपल्स निकल आते हैं। 2 यदि त्वचा प्रदूषण और धूल...