Posts

Showing posts with the label conception

डायबिटीज़ होने पर conception, pregnancy, labour और delivery इन सारे सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट से जानिये |

Image
   प्रेगनेंसी के लिये प्लानिंग की जरुरत हैं और अगर आप डायबेटिक हैं तो आपको मेटिकुलोस प्लानिंग करनी चाहिये | ब्लड शुगर लेवल्स हाई होने से गर्भाधान (conception) के समय समस्या हो सकती हैं जिसके कारण प्रेगनेंसी में भी प्रॉब्लम होता हैं | मगर शुगर लेवल्स कंट्रोल में होने से कंसीव करने के समय समस्या नहीं होगी | अगर कोई महिला डायबिटिक हैं तो कन्सेप्शन से पहले परिस्थिती को कंट्रोल में लाने के लिये डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए | अगर आप ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में कर  सकते हैं तो कन्सेप्शन और प्रेगनेंसी दोनों में कोई परेशानी नहीं होगी। प्री- कन्सेप्शन पहले महिला और उनके पार्टनर को प्रेगनेंसी प्लानिंग के लिये दोनों का सहमत होना जरूरी हैं | अगर दोनों सहमत हैं तो बच्चे के जन्म के लिये अपने डॉक्टर से ब्लड शुगर लेवल्स चेक कीजिये | अगर आप ब्लड शुगर लेवल्स को कंट्रोल करने के लिये दवाइयां या हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट ले रहे हैं तो कंसीव करने  के लिये ये सुरक्षित है या नहीं अपने डॉक्टर से जरूर पूछिये | मेटाफोर्मिन दवाई प्रेगनेंसी के दौर...